सदर हॉस्पिटल में मरीजों को पिलाया गया दूध

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2021
218

 गाजीपुर  : गोरा बाज़ार  लोकतंत्र रक्षक सेनानी बाबूलाल मानव की टीम के द्वारा 2013 दिसंबर से हर महीने दूध पिलाने का कार्यक्रम सरकारी अस्पताल में किया जाता है हर महीने की तरह इस महीने भी  गाजीपुर सदर हॉस्पिटल में मरीजों को दूध पिलाया इस कार्य को देखते हुए सभी लोगों ने ऐसे कार्य की सराहना की इस अवसर पर बाबूलाल मानव व शहीद हसन फाउंडेशन के संस्थापक शहजाद खान ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि सेवा भाव से मरीजों को गरीबों को और जो बेसहारा लोग हैं उनकी मदद की जाए चाहे वह हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा करना हो गरीबों में ठंड का मौसम है उसमें कपड़े बांटना हो या जो भी सहूलियत हो सके उनको पहुंचाई जाए और बेसहारों के लिए हम लोगों को हम समाज के लोगों को चाहिए कि उनका भरपूर सहयोग करें जिससे वह उनकी मुसीबतें में कुछ सहारा हो सके तारीफ के काबिल है वह लोग जो समाज सेवा कहते हैं सेवा भाव से लोगों की मदद करते हैं हमें इन लोगों की मदद करनी चाहिए और इन्हें और आगे बढ़ाना चाहिए तभी हमारे देश से हमारे समाज से जो बेकसी है बेबसी है जो गरीबी है उसका लोगों को एहसास नहीं होगा कि कोई तो है ऐसे वक्त में खड़ा होकर उनकी मदद करने वाला बहुत से लोग हैं जो सेवा भाव करना चाहते हैं लेकिन अकेले होने की वजह से नहीं कर पाते उनको हम यह कहना चाहते हैं कि वह लोग हम लोगों के साथ आएं और कंधे से कंधा मिलाकर चले एक कदम मानवता की ओर चले इस औसर पर  विश्वजीत यादव, मोनू यादव, राजन ,प्रशांत सिंह, शिवम राय, शुभम यादव, प्रदुम्न यादव शहीद हसन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शहजाद खान आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?