वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 23, 2021
192


By : Khan Ahmad Jawaid

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद  गाजीपुर के मुहमदाबाद क्षेत्र के  जयनगर कुंडेसर स्थित रिवरडेल  ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के चार टीम इंडस हाउस , गंगे, नाइल और अमेजन  ने भाग लिया।प्रतियोगिता में  हडल रेस, स्लो साईकिल,सेक रेस,स्पून मार्बल ,रिले रेस, थ्री लेग रेस, लम्बी कूद, ऊँची कूद, व सौ मीटर,दो सौ मीटर,चार सौ मीटर  दौड़ हुआ।इंडस हाउस टीम के रोहित दौड़ और लम्बी कूद में प्रथम रहा।जबकि अमेजन हाउस  टीम  की खुश्बू यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  चार सौ मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मस्तिष्क के विकास का साधन यदि शिक्षा है तो शारीरिक विकास का साधन खेल हैं इससे बच्चों में स्नेह और मित्रता का भाव जागृत होता हैं। प्रबन्धक वरुण नारायण सिंह ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता कराने से छात्र छात्राओ मे छिपी प्रतिभा निखर कर बाहर आती है तथा आगे चलकर यही छात्र छात्राए अपने हूनर का जलवा बिखेरते है।प्रतियोगिता के अंत मे  विजेता प्रथम दूतीय तृतीय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्रारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक बृजेश नारायण सिंह, प्रधानाचार्य मेघा माल्या  धनन्जय राय ऋषि, जितेश राय सहित अभिभावक मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?