To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी शहाबुद्दीन खां ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति पाकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शहाबुद्दीन देहरादून में 'आइएमए' की पासिंग परेड में शामिल होने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव गोड़सरा पहुंचे। शहाबुद्दीन का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अहाता मोहिउद्दीन में स्वागत समारोह हुआ। जिसमें संस्था बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मास्टर अबूजर खां हाथों लेफ्टिनेंट बने शहाबुद्दीन खां को देश सेवा के क्षेत्र में 'बदरुद्दीन मेमोरियल अवॉर्ड-2021' से सम्मानित किया गया।
सामान्य परिवार में जन्मे शहाबुद्दीन खां ने सेना में उच्च पद पर चयन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को बन रहा था। गांव के होनहार बेटे के प्रथम गांव पहुंचने पर वहां मौजूद हर कोई उसे शुभकमनाएं दे रहा था। प्रोग्राम की शुरुआत कुरआन की आयत पढ़ हाफ़िज़ जुबैर खां ने किया। उसके बाद स्वागत गीत सुजात ग़ाज़ीपुरी और शमीम ग़ाज़ीपुरी ने पेश किया। शहाबुद्दीन खां के पिता एजाज खां ने बताया कि मैं भी एक फौजी था, मुझे देख मेरे बेटे को सेना में जाने के प्रति जुनून व उत्साह जागा, जिसके चलते उसने अपनी मेहनत व लक्ष्य के बदौलत ही सेना में अहम लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है। शहाबुद्दीन खां के चयन को उनके करीबी साथियों को खासी उत्साहित है।
शहाबुद्दीन खां ने स्वागत समारोह में आये सभी बच्चों से आर्मी में जाने के लिए प्रेरित किया। फौजी बनने के आसान रास्ते बताए। देश सेवा सबंधित बच्चों से बहुत सारे क्विज़ सवाल पूछे गये, सही जवाब देने पर उस बच्चे को आर्मी की टोपी सम्मान में मिली। इस मौके पर हनीफ खां, शहाब खां, मैनेजर सज्जन खां, मोनू मिस्बाह खां, अबरार खां, अबूजर खां, एजाज खां, ग्यासुद्दीन खां, तवाब खां, सज्जन खां, तौसीफ खां और डॉ. इमरान खां, मास्टर सुहैल खां, तौसीफ गोया, वसीम रजा, जितेंद्र राम सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers