किसान महासम्मेलन की सफलता के लिये कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 21, 2021
263

भेलसर : आगामी 23 दिसंबर को बीकापुर में आयोजित किसान महासम्मेलन जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ रहे हैं।इस महासम्मेलन में पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री,प्रदेश सचिव हनुमंत विश्वकर्मा,जिला ध्यक्ष अखिलेश यादव तथा रुदौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला की अगुवाई में काफी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला सचिव मुजतबा खाँ ने बताया कि रूदौली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम अनारपटी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनीर अहमद खाँ की अध्यक्षता में उक्त महासम्मेलन में जाने के लिये तैयारी बैठक मैं निर्णय लिया गया।इस अवसर पर दयानन्द शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन महंगाई बेरोजगारी किसानों की बदहाली से आम लोग त्रस्त है और जनपद अयोध्या में कांग्रेस पार्टी की होने वाली पहली किसान महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने के लिए लोग उत्सुक हैं।इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तौसीफ खाँ उर्फ गुडडू,रिजवान खाँ,सुरेश तिवारी,अशोक गुप्ता,जय प्रकाश दीक्षित,राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?