सद्गुरु कृपा क्लिनिक व रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

By: Izhar
Dec 20, 2021
554

By : विवेक सिंह

सेवराई : सद्गुरु कृपा क्लिनिक एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट योग आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बैनर तले नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 21 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक भदौरा स्टेशन रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। संस्था के प्रबंधक डॉ सतीश बी सिंह ने बताया कि इस फ्री मेडिकल कैंप में लोगों को शराब छुड़ाने, नशा मुक्ति, अस्थमा, जोड़ों का दर्द आदि के संदर्भ में चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ 5 दिन की दवा नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह का क्षेत्र में लगने वाला प्रथम कैंप है। संस्था के माध्यम से लोगों को रोगों के सही उपचार एवं दवा नियत राशि में उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है। राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सौजन्य से आयोजित इस फ्री मेडिकल कैंप में लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ 5 दिन की दवा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?