किसान मजदूर संदेश यात्रा तीसरे दिन भी जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2021
210


 By : खान अहमद जावेद

गाजीपुर : भाजपा हटाओ,यूपी बचाओ,खेत खेती किसान बचाओ, कारपोरेट लूट का राज मिटाओ 25 लाख सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करो,संदेश यात्रा करन्डा गांव से शुरू होकर चहारनचट्टी सबुआ, सौरम धरवां चट्टी, कुसम्ही कला गांव होते हुए मैनपुर तक गई। सबुआ,सौरम,धरवां चट्टी पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा ( माले) के राज्य समिति सदस्य राजेश वनवासी ने कहा कि, लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने की घटना दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या थी एस आई टी की रिपोर्ट आने के बाद भी मोदी सरकार किसानों और एक पत्रकार की नृशंस जनसंहार के जिम्मेदार केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने के बजाय मंत्री मंडल में निर्लज्जता के साथ बनाएं हुए है।जिसको जेल में होना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर समय रहते हुए तत्काल बर्खास्त कर जेल भेजा गया तो 17 दिसंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत गाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित कामरेड सरजू पान्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।  उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र को नीजीकरण के खिलाफ जारी दो दिवसीय हड़ताल और आन्दोलन का समर्थन करते हुए सार्वजनिक संस्थानों के नीजीकरण पर रोक लगाने, कारपोरेट परस्त सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया तथा 25 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने मांग उठाई।नुक्कड़ सभाओं को भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम,अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद, एपवा नेता मंजू गोंड,राजदेव,राम अशीष बिंद,किशन बनवासी राजमुनी यादल ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?