भाजपा हटाओ यूपी बचाओ किसान मजदूर संदेश यात्रा दूसरे दिन भी जारी-

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 15, 2021
273

By. Khan Ahmad Jawaid

गाजीपुर : भाजपा हटाओ ,यूपी बचाओ, किसान - मजदूर संदेश यात्रा दूसरे दिन  महाबल पुर गांव,सोल्हनपुर से शुरू होकर मैनपुर में सभा में तब्दील हो गई।किसान मजदूर संदेश यात्रा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव राम प्यारे राम ने कहा कि साल 2021ने जाते -जाते हैं लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत दे दिया है मोदी सरकार ने किसानों पर बड़ा हमला बोला और धोखाधड़ी से संसद में तीन काले कृषि कानून पास कराए थे और किसानों को मूर्ख समझ कर खेती -किसानी को बड़ी प्राइवेट कंपनियों को सौंपने का इंतजाम कर दिया था मगर किसानों ने इस साजिश को पहचान लिया और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक साल तक अनवरत आंदोलन चला कर और 700 से ऊपर साधते देकर अहंकारी निजाम को घुटने टेकने के लिए बाध्य कर दिया। और काले कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ा।यह किसान आंदोलन और लोकतंत्र की जीत है। लेकिन एस.आई.टी की रिपोर्ट आने के बाद भी लखीमपुर में किसानों की हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। मोदी सरकार अजय मिश्रा टेनी को मंत्री मंडल में बेहयाई के साथ बनाएं हुए है जिसको बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग उठाई। यूपी की भाजपा सरकार में लोकतंत्र के लिए कमजोर वर्गों दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए कोई कम आफत  साबित नहीं हुई है दबंग और दंगाई यहां सुरक्षित है भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है । हिरासती हत्याओ,और ठोक दो  ,की नीति ने प्यारे प्रदेश को इन काउंटर प्रदेश बना दिया है कहां तो यहां 14 लाख रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा था लेकिन एक अदद  सम्मानजनक रोजगार के लिए प्रदेश के नौजवान सड़क पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। मंहगाई ने तो जीना दूभर कर रखा है।भाजपा नहीं चाहती कि जनता के असल सवाल महंगाई पर लगाम, पैदावार का उचित मूल्य, श्रम कानून में मजदूर- विरोधी संशोधनों की वापसी, न्यूनतम मजदूरी,जल जंगल जमीन पर अधिकार युवाओं को रोजगार, कानून का शासन, गरीबों को न्याय व सुरक्षा सभी को शिक्षा स्वास्थ्य जैसे प्रश्न राजनीति का केन्द्रीय सवाल बने । इसलिए इन सवालों पर पर्दा डालने और विफलताओं को छिपाने के लिए योगी सरकार नफरत की राजनीति को हवा देने और साम्प्रदायिक गोलबंदी में जुट गई है।और अयोध्या के बाद काशी मथुरा को उछाला जा रहा है जनता की एकता तोड़ने की भाजपा की इस चाल को सफल नहीं होने देना है यूपी को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना होगा। सभा को अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद, जिला सचिव राजेश वनवासी, एपवा जिला सह सचिव मंजू गोंड, अनुज कुमार   प्रेमसागर कुशवाहा संजय भारती, सत्येन्द्र कुमार,जिलेश्वर भारती, राजेश एकलव्य,ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?