वाया नदी में बह रहे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश को पुलिस ने किया बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2021
247

By : अफरीदी इदरीसी

वैशाली : (बिहार )गोरौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर  हरशेर गांव के वाया नदी में बह रहे एक अज्ञात व्यक्ति की  लाश को पुलिस ने बरामद किया है शव देखने से पता चला कि बहुत दिन पहले से नदी में था इसी बीच जब एक बच्चा नदी में मछली पकड़ने गया तो देखा की शव पानी मे तहरे रही थीं तभी गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दिए तभी मौके पर गोरौल थाना अपने दल बल के साथ पहुँची लेकिन अभी तक शव की पहचान नही हो सकी है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कुछ देर पहले यह शव नदी के उसपर यानी भगवानपुर थाना क्षेत्र में था जिसे धकेलकर इस पार यानी गोरौल थाना क्षेत्र में कर दिया गया है इसको लेकर काफी देर तक हो हल्ला भी हुआ  शव से काफी दुर्गंध आ रही थी जिस कारण कोई भी शव को उठाना नही चाहता था सूचना मिलते ही गोरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अवर निरीक्षक संजय कुमार  पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन करते दीखे हालांकि देर रात्रि तक शव को पुलिस कब्जे में नही ले सकी थी परंतु काफी मस्कत के बाद  लाश नदी से निकाल कर  पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?