मुहम्मदाबाद के 25000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2021
227


By : खान अहमद  जावेद

 गाजीपुर : प्रसिद्ध सामाजिक संस्था द्वारा यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउण्डेशन के मार्गदर्शक संजय राय शेरपुरिया द्वारा आयोजित अष्ट शहीद इंटर कालेज में जॉब फेयर (रोजगार मेला ) का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हो गया। रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जा रहा है। जॉब मेले में देश की प्रतिष्ठित 8 कंपनियां शामिल हुई है।रोजगार मेला के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संजय राय शेरपुरिया ने बताया की  यह जॉब फेयर अपने आप में बेहद खास है क्योकि यह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार की भी जरुरत है। इस टेक्नो टैलेंट्स फेयर मेला मुहहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में वर्चुअल मोड में आयोजित जॉब मेला एक ही प्लेटफार्म पर रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ने का प्रयास है।“ रोजगार मेला में पेंटालून ,इंफोसिस बीपीएम, ट्रेंट,एनएसई, विमार्ट, शापर स्टाप,डिक्सोंन ,सोडेक्सओ,टैलकोसिटी, जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल है। अगले तिथि  18,19,25,26 दिसम्बर में अन्य कम्पनिया जुड़ेगी।रोजगार मेले में रोजगार के लिए ट्रेनिग, ऋण के लिए बैंक, स्व रोजगार सम्बंधित ई स्टाल , कोविड जाँच, वैक्सीनेशन का प्रबंध किया गया है।भीड़ से बचने के लिए संस्था द्रारा युवाओ के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है।उसे स्कैन करके फार्म भरके युवा अपना स्थान सुनिश्चित कर निर्धारित तिथि समय मे साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।जिसकी न्यूतम योग्यता दसवीं पास आयु 18 वर्ष के ऊपर बेरोजगार युवा भाग ले रहे है।शनिवार को लगभग एक हजार युवाओ का साक्षात्कार हुआ। इनका चयन 26 दिसम्बर के बाद ईमेल या दूरभाषा के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। अगले वर्ष रोजगार मेला गृह जनपद के हर तहसील में लगेगा।जिसमे  25 हजार  बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का लक्ष्य है।इसके पूर्व कार्यक्रम  का शुभारंभ अष्ट शहीद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने दीप प्रवज्जलित कर किया।इस मौके पर डॉ0भानुप्रताप सिंह,डॉ सतीश  राय,दिनेश चौधरी,केतन,आलोक राय, डॉ0 ओमप्रकाश राय,राघवेंद्र उपाध्याय, अशोक राय, रामनारायण राय, धीरज राय ,सत्यम मिश्रा,विपुल राय ,अंकित गुप्ता ,शोएब खांआदि लोग मौजूद रहे।मुहम्मदाबाद: यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउण्डेशन के मार्गदर्शक संजय राय शेरपुरिया द्वारा आयोजित अष्ट शहीद इंटर कालेज में जॉब फेयर (रोजगार मेला ) का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हो गया। रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जा रहा है। जॉब मेले में देश की प्रतिष्ठित 8 कंपनियां शामिल हुई है।रोजगार मेला के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संजय राय शेरपुरिया ने बताया की  यह जॉब फेयर अपने आप में बेहद खास है क्योकि यह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार की भी जरुरत है। इस टेक्नो टैलेंट्स फेयर मेला मुहहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में वर्चुअल मोड में आयोजित जॉब मेला एक ही प्लेटफार्म पर रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ने का प्रयास है।“रोजगार मेला में पेंटालून ,इंफोसिस बीपीएम, ट्रेंट,एनएसई, विमार्ट, शापर स्टाप,डिक्सोंन ,सोडेक्सओ,टैलकोसिटी, जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल है। अगले तिथि  18,19,25,26 दिसम्बर में अन्य कम्पनिया जुड़ेगी।रोजगार मेले में रोजगार के लिए ट्रेनिग, ऋण के लिए बैंक, स्व रोजगार सम्बंधित ई स्टाल , कोविड जाँच, वैक्सीनेशन का प्रबंध किया गया है।भीड़ से बचने के लिए संस्था द्रारा युवाओ के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है।उसे स्कैन करके फार्म भरके युवा अपना स्थान सुनिश्चित कर निर्धारित तिथि समय मे साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।

जिसकी न्यूतम योग्यता दसवीं पास आयु 18 वर्ष के ऊपर बेरोजगार युवा भाग ले रहे है।

शनिवार को लगभग एक हजार युवाओ का साक्षात्कार हुआ।. इनका चयन 26 दिसम्बर के बाद ईमेल या दूरभाषा के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। अगले वर्ष रोजगार मेला गृह जनपद के हर तहसील में लगेगा।जिसमे  25 हजार  बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का लक्ष्य है।इसके पूर्व कार्यक्रम  का शुभारंभ अष्ट शहीद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने दीप प्रवज्जलित कर किया।इस मौके पर डॉ0भानुप्रताप सिंह,डॉ सतीश  राय,दिनेश चौधरी,केतन,आलोक राय, डॉ0 ओमप्रकाश राय,राघवेंद्र उपाध्याय, अशोक राय, रामनारायण राय, धीरज राय ,सत्यम मिश्रा,विपुल राय ,अंकित गुप्ता ,शोएब खांआदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?