उपमुख्यमंत्री ने पूजन अर्चन सहित विभिन्न सड़क परिजनों का का लोकार्पण और शिलान्यास उप मुख्यमंत्री बोले जिसने सड़कों को बनवाया है उसके ऊपर होगी कार्रवाई।

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 10, 2021
243


गाजीपुर : केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम मे संशोधन होने के कारण  वे अपने निर्धारित समय से 1 घण्टा 40 मिनट देरी से राजकीय वायुयान द्वारा अन्धउ हवाई अड्डा पर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुचे। जैसे ही उनका उड़न खटोला हवाई पट्टी पर उतरा वहां उपस्थित भाजपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जय-जयकारा करते हुए उत्साह के साथ उनका स्वागत फूल मालाओ से  किया गया।

इस दौरान वहां सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत, विधायक अलका राय, विधायक सुनीता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, प्रवीण सिंह, ओम प्रकाश राय, दया शंकर पाण्डेय, एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अंधउ हवाई पट्टी पर  जिलाधिकारी एम पी सिंह, एवं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह की मौजूदगी में गार्ड आफ आनर सलामी दी गयी। इसके पश्चात 12ः57 बजे मा. उप मुख्यमंत्री बाई रोड हथियाराम मठ के लिए रवाना हो गये अपरान्ह 02ः33 बजे हथियाराम मठ पहुचते ही मा. उप मुख्यमंत्री जी ने महामण्डलेश्वर भवानी नन्दन यति जी महाराज  के पैर छूकर आर्शिवाद लिया। 


त्पश्चात बुढ़िया माई मन्दिर मे पहुचकर दर्शन एवं पूजन किया। तत्पश्चात अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल अलीपुर मदरा ग्राम पहुच कर उन्होने जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होने अपने सम्बोधन के दौरान  उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ, जनपदवासियो से अपने निर्धारित समय से देरी से आने पर  क्षमा मांगी तथा उपस्थित लोगो का अभिवादन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा. उप मुख्यमंत्री ने मंच से द्वीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त 68 करोड़ रूपये की परियोजना का शिलान्याश/लोकार्पण रीमोट का बटन दबाकर किया। जिसमें 57 कार्याे का शिलान्याश एवं 13 परियोजनाओ का लोकार्पण किया गया मा. उप मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज सडक मार्ग से आने पर पता चला कि सड़क का हाल क्या है, लेकिन जिसने भी यह सड़क बनाई है और जिसने भी बनवाई है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने विकास पर चर्चा करते  हुए कहा कि आज मा. मनोज जी काश्मीर में जनपद गाजीपुर का डंका बजा रहे है। 2019 के लोक सभा चुनाव में विकास करने वाला हार गया तथा विनाश करने वाला जीत गया। उन्होने कहा कि जखनियां-झरनी-झुटना रायपुर मार्ग का आगणन शासन तक पहुच गया है जो प्राथमिकता के तौर पर बनाने का आदेश दिया जायेगा। बुढ़ानपुर-हथियाराम मठ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का कार्य होना है। उन्होने कहा कि 2022 के चुनाव में गाजीपुर जनपद की सभी सातो विधानसभा सीटो पर कमल का फूल खिलना चाहिए इसके लिए आपको तैयार होना पड़ेगा। गुण्डा गर्दी करने वाले गुण्डा, माफिया, अपराधी अगले चुनाव तक उनका पता नही चलेगा। अब अपराध करने वाला या तो जेल मे होगा या प्रदेश से बाहर होगा।

उन्होने भारतीय जनता पार्टी का मतलब विकास है, किसान है, बहने है, गरीब है तथा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश मे पूर्ण विकास चाहती है। उन्होने कहा कि गाजीपुर की धरती वीरो की धरती है यहा के लोग देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणो को न्याछावर किया है। उन वीर सपूतो को आज इस धरती पर मै नमन करता हूॅ।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?