रेलवे क्रासिंग बंद करने पर ग्रामीणों का विरोध,ट्रैक जामकर रोकी ट्रेन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 09, 2021
362

गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी पैनल के पास स्थित रेलवे क्रासिंग बंद किये जाने के विरोध में कबीरपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक जाम कर धरना पर बैठ गए। बैनर लेकर ट्रैंक उतरे ग्रामीणों कि प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस, जीआरापी और आरपीएफ के हाथ- पांव फूल गए। ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने की वजह से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन तकरीबन 45 मिनट तक करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं रेलवे ट्रैक जाम करने की सूचना मिलते थी स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने काफी ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया। इस दौरान धरना में शामिल स्थानीय ग्रामीण अवधेश ने बताया रेलवे लाइन पार करने के लिए संपर्क मार्ग बना हुआ था जिसको रेल विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है इसके बंद हो जाने से 4000 ग्रामीण व किसानों के साथ स्कूल जाने वाले छात्रों को आने जाने में काफी कठिनाई होगी इस संपर्कमार्ग बना हुआ था जिसको रेल विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है इसके बंद हो जाने से 4000 ग्रामीण व किसानों के साथ स्कूल जाने वाले छात्रों को आने जाने में काफी कठिनाई होगी इस संपर्क मार्ग को खुलवाने के लिए 2 महीने पहले हम लोग पत्रक भी दिया था और जानकारी डीआरएम, डीएम एसडीएम को पत्रक के माध्यम से दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जब से यह रेल ट्रैक बना है तब से यहां पर संपर्क मार्ग मौजूद था और लोगों का आवागमन भी यहां से होता था इस दौरान ग्रामीणों ने मांग किया कि इस संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि ग्रामीण व किसान स्कूली बच्चों को सहूलियत मिल सके जब तक हम लोग को संपर्क मार्ग रेलवेके द्वारा नहीं मिलता तब तक हम लोग धरना जारी रखेंगे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?