कपड़ा व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली ,हालत गंभीर वाराणसी रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 09, 2021
279

गाजीपुर  : मरदह थाना के सक्कापुर गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील उर्फ राजू वर्मा की मरदह बाजार में कपड़ें कि दुकान है। इसी बाजार में उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर की दुकान संचालित करती है। नित्य की भांति बुधवार की शाम को दुकान बंद करके वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे, घर से तीन सौ मीटर पहले सक्कापुर गांव के मोड़ के पास बाइक धीमी की तो सामने से दो नकाबपोश हमलावरों ने रास्ता रोक लिया। बाइक मोड़ते ही उन्हें सामने से रोका और सीधे दो फायर झोंक दिया। गोली सुनील उर्फ राजू के पेट में लगी और बाइक समेत लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े। बाइक पर पीछे बैठी पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीण उसे उपचार के लिए सीधे मऊ स्थित चिकित्सालय में लेकर चले गए। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखकर वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। मरदह के प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे तो राजू वर्मा उर्फ सुनील को गोली लगने की बात ग्रामीणों ने बताई। सुनील उर्फ राजू के परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए ही अस्पताल ले गए। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है । घटना की वजह जमीन सम्बन्धी विवाद सुनने में आया है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?