बाबा साहब डा ० भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण को सांप्रदायिकता विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 07, 2021
204


By. खान अहमद जावेद

गाजीपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी -लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को सांप्रदायिकता विरोधी दिवस के रूप में लंका स्थित अंबेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करके, वही हथौड़ा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करके उनके मूल्यों और आदर्शों  उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा, बाबा साहब तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम लड़ेगे आदि नारों के साथ परिनिर्वाण को मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा ( माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने अथक मेहनत और कठिन- कठोर प्रयास करके  जिस संविधान को बनाया,और जो न्यूनतम लोकतांत्रिक अधिकारों की व्यवस्था दिया वह खतरे में है। संविधान और लोकतंत्र को बचाना उनके बताए रास्ते मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आज ही के दिन संविधान और लोकतंत्र को ताख पर रख फासीवादी ताकतों ने देश की गंगा जमुना तहजीब की विरासत को कत्लगाह के रूप में तब्दील करने का काम किया था एक बार फिर ये ताक़ते जब विधानसभा चुनाव होना है मथुरा के बहाने माहौल को गरमाने में लगी है देश की लोकतंत्र पसंद ताकते इनके साम्प्रदायिक मंसूबों को कामयाब नही होने देगी। कार्यक्रम को मोती प्रधान योगेन्द्र भारती, नंदकिशोर बिंद, कमलेश कुमार, आजाद यादव, सरोज यादव ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?