पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 06, 2021
235

गाजीपुर :  कासिमाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम एवं मोहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में  चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 3 अवैध तमंचे और लूट की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह अभियुक्तों को मीडिया से अवगत कराते हुए ।उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं ।एसपी ने बताया कि कासिमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ रात में क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गंगौली चट्टी पर मौजूद थे ।इसी बीच स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश  सिंह पुलिस टीम  के साथ के वहां पहुंच गए। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर चार बदमाश मोहम्दाबाद से कासिमाबाद  की तरफ आ रहे हैं । इस सूचना पर  पर पुलिस टीम डाही पुलिया पर पहुंचकर बदमाशों का इंतजार करने लगे कुछ ही देर बाद दो बाइक पर चार लोग आते दिखाई दिए पास आने पर जैसे ही पुलिस ने  रुकने का इशारा किया वह बाइक घुमाकर भागना चाहे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया ।तलाशी के दौरान उनके पास से 12 बोर का एक तमंचा दो कारतूस ,303 बोर का एक तमंचा और कारतूस, 315 बोर का एक रिवाल्वर दो कारतूस लूट की एक बाइक के साथ लूट में प्रयुक्त एक अन्य बाइक और इनके पास से देवली में लूटी गई मोटरसाइकिल और लूट का माल भी बरामद किया गया हैं । गिरफ्त में आए लुटेरे मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर उसरी निवासी रामबाबू यादव उर्फ माखू , अभिषेक यादव उर्फ बेल्डर और  विशाल यादव तथा मरदह थाना क्षेत्र के महिपालपुर निवासी सिंटू राजभर है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?