गाजीपुर : जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने गुरूवार को नहरो की सिल्ट सफाई कार्य नई बाजार माइनर पर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि जमानियां क्षेत्र धान व गेंहू का सबसे उपजाऊ क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख साधन नहर व माइनर है। किसानो को समुचित पानी मिलें इसलिए इन नहरो का सफाई होना अति आवश्यक है। नहर विभाग के अधिकारी समय-समय पर इन नहरो का समुचित रख-रखाव करते रहें। इस अवसर पर नहर विभाग के अधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।