उसिया में सम्मान समारोह के दौरान कही लडाई जाति, मजहब से नहीं बल्कि हुकूमत से हैं, ...ओमप्रकाश सिंह

By: Izhar
Nov 26, 2021
256




उसिया/सेवराई  (गाजीपुर) रिश्ता मैं से नही हम से मजबूत होता है। हम का रिश्ता हम सभी को मजबूत बंधन में बाधने का कार्य करता है। मनुष्य धरती पर एक ही बार जन्म लेता है।  इसलिए हमे बेहतर कर्म का निर्वहन करते हुए रिश्तो को मजबूत करना चाहिए। उक्त बाते पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भोजपुरी के महानायक और फिल्मकार नाजीर हुसैन की सरजमी सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम उसिया में सम्मान समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीत कलाकारों द्वारा गीत बादन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा शंकर राजभर ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को आयोजक एवं सपा नेताओं के द्वारा माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहाकि अपने लोग जब स्वागत करते है तो दिल को बड़ा ही सुकुन मिलता है तथा रिश्ता मजबूत होता है। इस गाँव से दिल व खून का रिश्ता है। इस रिश्ते का जीवन-पर्यन्त निर्वहन करता रहूँगा। मेरे न रहने के बाद ही इस इलाके के लोगों पर ऑच आ सकता है। नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि युवा ही देश के भविष्य है इसलिए युवाओं को बेहतर कर्म करते हुए जुल्म के खिलाफ लड़ना चाहिए। आज देश बेरोजगारी, महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार से जूझ रहा है लेकिन नौजवान चुप बैठे है। जब तक हुकूमत के खिलाफ युवा गुस्सा नही दिखायेगे तो ब्यवस्थाए बेहतर नहीं हो सकती है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहाकि यह सरकार केवल कागजों में विकास कर रही है। जनता महगाई का दंश झेल रही है लेकिन जिम्मेदार मस्त हो रहे है। आज पेट्रोल, डीजल, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य वस्तु, भोजन सभी महंगे हो गये है। दो गुनी आय बढ़ाने वाली यह सरकार चुप्पी साधे हुए है तथा जनता परेशान है। पुलिसिंग बेलगाम हो गई है तथा चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है। समाजवादी इतिहास बनाने का कार्य करते है। पिछले कार्यकाल में जितने भी विकास के कार्य हुए है वो अविस्मरणीय है। प्रदेश का विकास करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। हमलोगों की लड़ाई जाति, मजहब से नहीं बल्कि हुकूमत से है इसलिए 22 चूके तो 24 भी हाथ से निकल जायेगा।       

प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने सत्ता पक्ष में रहते हुए बिजली, सड़क, पानी, नहर, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, भदौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरंजेब खाँ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जमालुद्दीन खाँ, पूर्व प्रधान जामा खाँ, खालिद अमीर, सुखपाल यादव, आजाद प्रधान, असलम खाँ उर्फ चुन्नू, मास्टर फैयाज खाँ,श्रीकृष्ण मौर्य, दुर्गा चौरसिया, हेराम सिंह, लक्ष्मण कुशवाहा,  बबलू सिंह, रजनीकांत यादव,सरफुद्दीन खाँ, हिसामुद्दीन खाँ, फिरोज खाँ, एकलाख खाँ, गयासुद्दीन खा उर्फ कक्कू, नौशाद खाँ ,तुफैल खाँ, मेराज खाँ,इबरार खाँ,अरशद खाँ,अशफाक खाँ,सोनू,तारिक उर्फ छोटू, पिन्टू बीडीसी, फखरेआलम खाँ,अरशद खाँ, दस्तगीर खाँ, अफरोज़ ,सोनू तौसीफ, जियाऊल , समाजवादी युवा टीम,आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?