रेवतीपुर ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया गाजीपुर। एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रेवतीपुर ग्राम सभा के बाहोरिक राय पट्टी मैं पकवा इनारा के पास भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटवाया। समाधान दिवस में ग्राम प्रधान रेवतीपुर द्व

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 21, 2021
203

गाजीपुर : एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रेवतीपुर ग्राम सभा के  बाहोरिक राय पट्टी मैं पकवा इनारा  के पास भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटवाया। समाधान दिवस में ग्राम प्रधान रेवतीपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। कि ग्राम सभा की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके निर्माण कार्य करायें जाने की कोशिश किया जा रहा हैं। इस शिकायत पर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद ने   अतिक्रमण को हटवाने के लिए कानून को राकेश राय व लेखपाल राजेंद्र सिंह को भेजा ।इन्होंने जब अवैध कब्जे को हटवाना चाहा तो उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए कब्जा हटाने से मना कर दिया ।इस  पर कानूनगो ने इसकी सूचना थाना को दिया। सूचना पर एसडीएम सहित थानाध्यक्ष  रामआश्रय राय पुलिस बल  के साथ मौके पर पहुंच गए इसके बाद अवैध कब्जे को हटवाया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?