पुलिस ने ढूंढ निकाला 51 खोये मोबाइल पाकर खुशी से खिले आवेदकों के चेहरे,

By: Izhar
Nov 18, 2021
154

गाज़ीपुर : जनपद गाजीपुर  सर्विलांस सेल द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत  गुम हुए 51 मोबाईल को सर्विलांस सेल की मदद से बरामद कर मोबाईल धारकों में पुलिस कप्तान के द्वारा वितरित किया गया। ज्ञात हो कि बरामद मोबाईल की कीमत लगभग 10,00,000 रुपये  है।जिसे सर्विलांस सेल, स्वाट टीम व जनपद के विभिन्न थाना पुलिस के प्रयास से बरामद किया गया।गुमशुदा मोबाईल फोन को पाकर मोबाईल धारक काफी प्रसन्न दिखे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?