कैसे बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार प्रतिदिन हो रही है इंजन फेल की घटनाएं

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2018
397

गहमर। दानापुर रेल मंडल के मुगलसराय-पटना रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के इंजन आए दिन फेल होने की घटनाएं होती है। ऐसे में दो से पन्द्रह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो जाता है। इस रेलखंड के तीन बडे रेलवे स्टेशन दिलदारनगर, बक्सर व आरा में रिजर्व इंजन रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे मे मुगलसराय अथवा दानापुर से इंजन आने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होता है। हाल के दिनों मे इंजन फेल या इंजन में खराबी के वजह से हुई घटनाओं का जिक्र करें तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है। रेलवे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की बात करता है। लेकिन रेस मे उसके सारथी ही जबाब दे देते है। ऐसे में मुगलसराय-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो जाता है। इसका असर देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों पर पडता है। गहमर-बक्सर-हावडा-दिल्ली, गहमर-पटना-नागपुर, गहमर-लखनऊ, गहमर-गोरखपुर, गहमर-पटना-सासाराम, गहमर-मुगलसराय-गुवाहाटी, मुगलसराय-भागलपुर रुट को जोड़ता है। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन ठप होने से देश की प्रमुख शहरों में जानेवाली ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ जाती है। रेलवे हाल के दिनों मे ट्रेनों के समयनुपालन को लेकर ध्यान दे रहा है। इसको लेकर पुराने इंजन को बदला जा रहा है। अब भारतीय रेलवे मे सबसे पावरफुल रेल इंजन में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव-9 शामिल किया गया है। इस इंजन को मालगाड़ी मे स्तेमाल किया जाता है। रेलवे के 6350 हाँर्सपावर क्षमता वाली इस इंजन का माँडिफाई वर्जन-7 है। यह इंजन 24 कोच की पैसेंजर ट्रेन को 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खीच सकती है। दानापुर डिवीजन के तहत आनेवाला स्टेशन मुगलसराय से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर है। वही पटना से भी करीब सौ किलोमीटर की दूरी है। इसके बाद भी दिलदारनगर-गहमर-बक्सर में न तो कोई मैकेनिक है और न रिजर्व इंजन की कोई व्यवस्था। ऐसे में ट्रेन के इंजन में खराबी आने के बाद मुगलसराय- दानापुर के भरोसे ही रहना पडता है। स्थिति यह है कि मेमू रैक में भी खराबी आने पर गहमर-दिलदारनगर-बक्सर में बनाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस मामले मे स्टेशन प्रबंधक साधू यादव ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण रेल इंजन में गड़बड़ी हो जाती है। जैसे ही उन्हें इस प्रकार की सूचना मिलती है। वह तुरंत मंडल खंड नियंत्रक को सूचना देते है। उसके बाद उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाती है। दानापुर रेलमंडल के हालिया घटना की जिक्र करें तो 11 जून को बरुणा से डुमरांव के बीच 12791 डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस का इंजन फेल कर गया। जिसके चलते ट्रेन करीब दो घंटे तक फंसी रही। बक्सर से दूसरा इंजन भेजा गया तो वह भी फेलकर गया। इसके चक्कर मे लगभग तीन से चार घंटा यात्री फंसे रहे और दूसरी ट्रेन भी चार से पांच घंटे लेट हो गई। अगले ही दिन 12 जून को फीर एकबार पुनः 14055 अप डिब्रूगढ़-नईदिल्ली ब्रम्हपुत्र मेंल का इंजन डुमरांव स्टेशन पर फेल हो गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक द्वारा जमानियां से लाइट इंजन मगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?