राज ठाकरे ने प्रशासन को दी चेतावनी पलास्टिक कम्पनी पर लाओ बंदी नही तो दो दो हाथ करने को रहो तैयार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2018
453

मुम्बई : जहा पूरे महाराष्ट्र में 23 जून से प्लास्टिक को बंदी महाराष्ट्र सरकार ने कर दिया है ।जिसके साथ प्लास्टिक मिली तो उनके ऊपर दंड प्रशासन द्वरा वसूला जाएगा ।उसी को लेकर नावनिर्माण सेना के मुख्य अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रशासन को चेतावनी दि है की अगर प्लास्टिक को बंद करना है तो पहले प्लास्टिक की कंपनियों को बंद करो । अगर सामान्य जनता को ऊपर प्लास्टिक बंदी को लेकर कोई भी कार्यवाही की गई तो हमारा सामना करने के लिए तैयार रहना ऐसी ही चेतावनी राज ठाकरे ने दी है। उसी संबंध को लेकर पोस्टर शोसलमीडिया पर जारी किया है उसके ऊपर मोबाइल नम्बर भी दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?