NCC कैडेट हेतु चौथे दिन जनपद के 403 छात्रों ने पीजी कॉलेज मैदान में अपना अजमायाकिस्मत अजमाया

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 28, 2021
187


 By. KhanAhmadJawaid

गाजीपुर : जनपद का प्रसिद्ध पीजी कॉलेज  खेल मैदान पर आज चौथे दिन 403 जनपद  छात्रों ने  एनसीसी कैडेट हेतु सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम के 3:00 बजे  तक शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में भाग लेकर अपने किस्मत को आजमाया है। आज  चौथे दिन एनसीसी कैडेट हेतु इंटर कॉलेज भुरकुंडा  250 एवं पीजी कॉलेज भुरकुंडा  के 153 इस तरह  403 छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कर्नल संतोष कुमार कमांड अधिकारी 92 यू.पी बटालियन एनसीसी गाजीपुर  ने बच्चों से संबोधन करते हुए एनसीसी के कायदे और कानून के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा एनसीसी सिर्फ फौज में भर्ती होने के लिए नहीं है  इस प्रशिक्षण का उपयोग अपने जिंदगी में पूर्ण रूप से अपना लेने से हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती हैl  आपको मन लगाकर ट्रेनिंग की तरफ ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है l


 इस अवसर पर मुख्य रूप से ,लेफ्टिनेंट रमेश कुमार पीजीसी भुरकुंडा, लेफ्टिनेंट नरेंद्र कुमार कनौजिया इंटर कॉलेज भुरकुंडा, लेफ्टिनेंट शकील अहमद शेर मोहम्मद नेशनल इंटर कॉलेज भांवरकोल, सीटीओ सीटीओ राकेश जोसेफ, सूबेदार दीनदयाल ,सूबेदार  तिल बहादुर थापा ,हवलदार राजवीर,  हवलदार विपिन, हवलदार दुर्गेश सिंह,  हवलदार राजेश, हवलदार जय सिंह ,हवलदार धर्मेंद्र के साथ आशीष कुमार पांडे, रितेश सिविल स्टाफ डीडी भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव , संतोष कनौजिया, राहुल,राम सिंगारे एवं धर्मेंद्र के कार्य काफी सराहनीय रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?