सात दिन से लापता युवक की कुआनो नदी के अमहट घाट पर पानी में मिली लाश

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2018
348

बस्ती में कोतवाली के कुआनो नदी के अमहट घाट पर सात दिन से लापता युवक की लाश शुक्रवार दोपहर पानी में उतराती मिली। पुलिस ने कोतवाली के मडवानगर (बडेवन) निवासी मुखिया (21) के रूप में शव की पहचान कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल का कहना है कि शव का अधिकांश हिस्सा सड़ चुका है। बड़ेवन निवासी अमरजीत ने नगर बाजार थाने में 18 जून को अपहरण का केस दर्ज कार्य था। उनके अनुसार सबसे छोटा भाई मुखिया, सरवन निवासी हवेली खास थाना कोतवाली केेेे साथ 15 जून को भदेश्वरनाथ मंदिर पर कथा सुनने गया था। कथा सुनकर दोनों लौट रहे थे कि रास्ते मे स्कूटी सवार राजकुमार निवासी बडेवन मिल गया। तीनों स्कूटी से मोहटाघाट होते हुए फुटहिया चौराहे पर पहुँचे थे। यही पर किसी से विवाद बाद सरवन और राजकुमार घर आ गए, लेकिन मुखिया नहीं लौटा था। दोनों कुछ भी बताने से कतराने लगे तो नगर बाजार थाने में राजकुमार व सरवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में कोतवाली और नगर बाजार पुलिस जांच में जुट गयी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?