पूर्वांचल के आकर्षण का केन्द्र होगा दीपोत्सव 2021

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 25, 2021
209


By: नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर :जिले में स्थित महाभारत कालीन शिव धाम, जन आस्था के केंद्र बाबा तामेश्वर नाथ धाम में प्रतिवर्ष होने वाले भव्य व दिव्य दीपोत्सव और बाबा काशी विश्वनाथ धाम के विश्वविख्यात महापंडितों द्वारा महाआरती का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर को किया गया है। जिसकी तैयारियाँ चल रही है। दीपोत्सव 2021 का "संत कबीर नगर का भव्य उत्सव नही देखा तो क्या देखा!" के थीम के साथ हो रहा है। इसके सफल आयोजन हेतु सैकड़ों स्वयंसेवकों लगे हुए हैं।

  अबतक की तैयारियों की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात धर्म ध्वजा यात्रा के ध्वजवाहक और आयोजक युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस बार का दीपोत्सव जनपद ही नही पूर्वांचल के आकर्षण का केन्द्र होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?