प्रथम दिन जनपद गाजीपुर के एनसीसी के २४० बच्चों ने आजमाया किस्मत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2021
485



 By. KhanAhmadJawaid
 
गाजीपुर :  जनपद गाजीपुर के ९२ यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर में भर्ती के लिए प्रथम दिन २४०  बच्चे और बच्चियों का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में शामिल होकर एनसीसी कैडेट हेतु अपने आप को प्रस्तुत कियाl प्रत्येक वर्ष कॉलेज  के ग्राउंड पर ही एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया हुआ करती थी, लेकिन इस वर्ष प्रशासन ने कोविड-१९ को ध्यान में रखते हुए जनपद गाजीपुर के प्रसिद्ध कॉलेज पी.जी कॉलेज के प्रांगण में इस प्रक्रिया को आरंभ किया है। सुबह ७३० बजे शेर मोहम्मद नेशनल इंटर कॉलेज मचछटी भांवरकोल के १८९ और हॉटमनपुर इंटर कॉलेज के  बच्चों को ग्राउंड पर प्रस्तुत होकर शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में शामिल हुए ।


इस अवसर पर  सी.ओ कर्नल संतोष कुमार एनसीसी के बारे में विस्तार रूप से बच्चों को जानकारी दी और यह उम्मीद जाहिर किया कि अनुशासन में रहते हुए हमेशा अपनी जिंदगी में एनसीसी के वसूल को रखते हुए घर से लेकर बाहर तक इसका ख्याल रखना। इस अवसर पर मुख्य रूप से लेफ्टिनेंट शकील अहमद, लेफ्टिनेंट डी आर सिंह, सी.टी.ओ राकेश जोसेफ, सूबेदार दीनदयाल ,नायक सूबेदार तिल बहादुर थापा, हवलदार राजवीर, हवलदार विपिन, हवलदार योगेंद्र, हवलदार राजेश, हवलदार जय सिंह, हवलदार धर्मेंद्र, सिविल स्टाफ भारदवाज, राजेश श्रीवास्तव, संतोष, राहुल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?