लूट से सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

By: Izhar
Oct 22, 2021
110

गाजीपुर : एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने जनपद पुलिस को चुनौती दे डाली जनपद में लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पुलिस जहां एक मामले का खुलासा कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देकर उसे चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की रात बरेसर थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव के एसार पेट्रोल पंम्प के बगल मे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा की नोंक पर बाइक, नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी ने शुक्रवार के दिन पीड़ित से घटना स्थल पर पहुचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। एसओ को शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार दिलशादपुर गांव निवासी जुगनू शर्मा की सदर कोतवाली क्षेत्र के लंका पर एल्मुनियम स्लाइ़डर की दुकान है। रोज की तरह गुरुवार की देर शाम सात बजे  दुकान बंद कर होण्डा एस पी साईन बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रात में गांव से कुछ दुर पहले रात्रि को आठ बजकर तीस मिनट पर एसार पेट्रोल पंम्प के बगल मे अंधौरा मोड़ पर पहले से दो बाइकों पर मौजूद चार बदमाशों ने ओवरटेक कर जुगनू को रोक लिया। एक बदमाश ने अपने हाथ मे गमछा मे पत्थर लिया था उसके सर पर पत्थर से वार कर दिया। इसके बाद तमंचा तानते हुए जुगनू की जेब से सात हजार नकदी, मोबाइल सहित बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए।उसमे एक बदमास बोल रहा था की अपने साथी को की बाइक छोड दो उसका साथी बदमास इसके बावजूद भी जुगनू शर्मा की बाइक लेकर चलते बने। दो बदमास रसड़ा की तरफ भगे तथा दो बाराचवर की तरफ भगे।पीड़ित ने किसी तरह पास ही स्थित बाराचवर पुलिस चौकी में पहुंचा और घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने इधर-उधर वाहन चेकिंग शुरु करा दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।तथा उनका तलाश की जा रही है। समभावित जगहो पर पुलिस दबिस भी दे रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?