स्टेशन पर ट्रेन रोक महिला यात्री की कराई गई डिलीवरी, बच्चा पैदा होने पर गंतब्य कोरवाना हुई ट्रेन!

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2018
333

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान ग़ाज़ीपुर। दानापुर रेलमंडल के मुगलसराय-पटना रेल लाईन पर दिल्ली से चलकर इस्लामपुर को जानेवाली मगध एक्सप्रेस में महिला को प्रसव हो गया। मामले की सूचना मिलते ही कोच अटेंडेंट द्वारा रेलवे के अधिकारियों के साथ गहमर रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद चिकित्सकों को भेजकर जच्चा एंव बच्चा का इलाज करवाया गया। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ की रहने वाली रुना देवी अकेले हरियाणा के रोहतक से पटना के लिए मगध एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में यात्रा कर रही थी। ट्रेन मुगलसराय से आगे दिलदारनगर- गहमर के बीच ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर महिला ट्रेन के शौचालय में गई साथ ही इसकी सूचना पास बैठी एक महिला को दी। इसकी सूचना जैसे ही गहमर स्टेशन प्रबंधक को हुई स्टेशन पर स्टोपेज न होना व डाक्टर की व्यवस्था न होने के कारण गहमर स्टेशन प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना बक्सर स्टेशन को दिया गया। जहां ट्रेन पहुचने से पूर्व प्लेट फार्म पर अधिकारी डाक्टर के साथ स्टेशन पर मौजूद थे। ट्रेन रुकते ही डाक्टरों की टीम ने महिला का इलाज करना शुरू किया। करीब 20 मीनट के बाद महिला ने एक बच्चें को जन्म दिया। इस दौरान स्टेशन पर एक घंटे ट्रेन को रोककर डाक्टरों ने जच्चा-बच्चा का इलाज करने के बाद घर भेज दिया। अधिकारियों ने महिला को एक सीट दिया। जब लोगों को इस बात की सूचना मिली तो लोगों ने रेलवे अधिकारियों को धन्यबाद दिया। महिला के इलाज होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना हुई साथ ही डाउन लाईन का परिचालन सुचारू रुप से चालू किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?