To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा व माले के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता और किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में रेल चक्काजाम के लिए दिलदार नगर बाजार में मार्च करते हुए फाटक पहुंचे और पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने की कोशिश की की पहले से लगी जीआरपी,आरपीएफ सहित लोकल पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में वाहनों में लेकर थाना लाये गए।
कार्यकर्ता हत्यारे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र' टेनी की मन्त्रि मण्डल से बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि संविधा ने हमें शान्तिपूर्ण आंदोलन का जो अधीकार दिया हैं। योगी- मोदी सरकार अंग्रेजी हुकूमत के जमाने के बने काले कानूनों के जरिए लोकतांत्रिक आंदोलनों का हाउस अरेस्ट कर नजरबंद दमन कर रही है। मोदी योगी सरकार उन अधिकारों का गला घोटने पर उतारू है ।शिक्षा स्वास्थ्य के लेकर सरकारी क्षेत्र में मोदी सरकार बड़े कारपोरेट घरानों के हाथों बेच रही है ।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ आई या सरकार मजदूरों की रोजी-रोटी छीन कर बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी कर सरकारी पदों को समाप्त कर अदानी अंबानी समेत कारपोरेट घराने के फायदे के लिए काम कर रही है अब 130 करोड़ लोगों का जाकर पेट भरने वाला किसानों की खेती हड़पने के लिए तीन कृषि कानूनो को ला रही हैं। तथा एमएसपी गारंटी के लिए कानून बनाने से बच रही है उन्होंने रसोई गैस सरसों का तेल डीजल पेट्रोल कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की।और
अपराधी अजय मिश्र के मंत्री रहते लखीमपुर के किसानों को न्याय नहीं मिल सकता.इस हत्यारे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटाया जाय.अगर तत्काल नहीं हटाया गया तो आगे और बड़ा निर्णायक आन्दोलन होगा.आन्दोलन की अगली कड़ी में 26 अक्टूबर को लखनऊ में बहुत बड़ी किसान पंचायत होगी.उन्होंने कहा कि देश का किसान आन्दोलन अब निर्णायक दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है.कृषि कानूनों को वापस न करने वाली योगी मोदी की सरकार को ही किसान 2022व2024 में वापस भेजेगे। आंदोलन में विजय नरायन, राम प्रवेश कुशवाहा,मुराली बनवासी,लालजी बनवासी, सदानंद कुशवाहा, रोहित बिंद, गोरख राजभर, बच्चे लाल राम,श्याम प्यारी आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers