अत्याधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल का मंत्रीगण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2021
189


By नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : जिले के पुराना गोरखपुर रोड स्थित गायत्री मंदिर के निकट अत्याधुनिक सुविधायुक्त कल्पित हॉस्पिटल का उद्घाटन  रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण व मातृ-शिशु कल्याण मंत्री राजा जय प्रताप सिंह और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल संचालकों व चिकित्सकों को बधाई देते हुए आम जनमानस को भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा किया। इस अवसर पर पर मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


इसके पूर्व अतिथियों का का भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर व बुके प्रदान कर अस्पताल के संचालकगण रवनीत सिंह हनी, गगनदीप सिंह शैंकी और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ०सोनी सिंह की अगुआई हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि, सुबोध यादव, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?