फरीद अहमद गाजी के स्वास्थ्य केंद्र सुधार आंदोलन को समर्थन मिला

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 16, 2021
461


By. KhanAhmadJawaid

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग सुधार करने के लिए जनपद में चल रहे आंदोलन को आज दिलदारनगर कार्यालय पर डॉक्टर वसीम रजा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के तरफ से फरीद अहमद गाजी का समर्थन किया गया। 

बदहाल पड़े सरकार अस्पतालों सुधारने के आंदोलन का समर्थन सराहनीय है । वसीम रजा का आभार जिन्होंने इस आंदोलन का समर्थन किया। यह बात उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी ने अपने स्वागत सभा में संस्था के कार्यालय पर कहा । उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा भले ही मुझको भूख हड़ताल करना पड़े। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन व निदेशक सोशल  वेलफेयर ट्रस्ट डॉक्टर वसीम रजा अपनी संस्था की तरफ से आंदोलनकारी नेता फरीद अहमद गाजी का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया और यात्रा आंदोलन का समर्थन किया । वसीम रजा ने कहा कि गाजी नेतृत्व में स्वास्थ केंद्रों को सुधारने का बेड़ा उठाया हैl उसे हम लोग हर तरह का समर्थन करेंगे बल्कि उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से  समर्थन मिलेगा । 

इस अवसर पर मुस्लिम रजा खान ने कहा जनहित की लड़ाई फरीद अहमद गाजी लड़ रहे हैं । जनपद ही नहीं पूरे राज्य में स्वास्थ्य  का सुधार होना चाहिएl और हमारी तंजीम इस आंदोलन के साथ हमेशा खड़ी रहेगीl क्योंकि स्वास्थ्य एक गंभीर मसला देश के लिए बन चुका है । इस अवसर पर महेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रधान महना शशि यादव , दिलीप तिवारी ,मंजू शाह, नजीर हुसैन, मुजम्मिल अंसारी, धीरेंद्र यादव, नदीम खान आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?