मरगूपुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा एक भारी मात्रा में लदा टाटा सूमो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया

By: Izhar
Oct 14, 2021
161

गाजीपुर:पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाते हुए भांवरकोल थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के मरगूपुर के पास से एक टाटा सूमो में भारी मात्रा में लदा अपमिश्रित शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक वागीश विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मरगूपुर के पास एक टाटा सूमो को पकड़ा। तलाशी के दौरान वाहन से १८ पेटी अपमिश्रित शराब के साथ ही दो गेलैन में रखा ४० लीटर मिलावटी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर संजय सिंह ग्राम निवासी बनरही  थाना सुखपुरा जिला बलिया हैं। पूछताछ में उसने बताया कि शराब तस्करी के कार्य में लम्बे समय लिप्त था। अभियुक्त का आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?