वरिष्ठ नेता आजम खान से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार पूछताछ तीसरे दिन जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2021
313

सीतापुर : उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार पूछताछ कर रहा है. सोमवार से शुरू हुई पूछताछ आज तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। आज ईडी की २ सदस्यीय टीम सीतापुर जेल पहुंची है। बता दें आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये पूछताछ चल रही है। जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने आजम खान से जमीन खरीद-फरोख्त के सिलसिले में पूछताछ शुरू की है। आजम खान से पूछताछ के लिए कोर्ट ने आदेश दिए थे। जिसके बाद ई डी टीम ने पूछताछ शुरू की है। बता दें इससे पहले ईडी की दो सदस्यीय टीम सोमवार की दोपहर ठीक १.३० बजे प्राइवेट नंबर की इनोवा कार से सीतापुर जेल पहुंची। 

ईडी के पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया. गाड़ी ठीक जेल गेट के पास रुकी. जिसमें से दो अधिकारी उतरे और जेल के अंदर चले गए. बताते चलें कि करीब १ घण्टे के बाद एक और लग्जरी गाड़ी जेल के अंदर गई। जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था और नीली बत्ती लगी हुई थी । वह गाड़ी भी जेल के मुख्य गेट पर जाकर रुकी और उस गाड़ी से भी एक अधिकारी उतर कर जेल के अंदर चला गया। बताते चलें कि सोमवार को जेल में बंद आजम खान से ईडी को पूछताछ करने आना था। ईडी आजम खान से पूछताछ करने आती उससे पहले रामपुर के सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा जेल में आजम खान से मिलने पहुंची. तंजीम फातिमा ने जेल पहुंचते ही जेल की सभी औपचारिकतायें पूरी किया । जिसमें उन्होंने सबसे पहले लाइन में लगकर पर्ची बनवाई और फिर अंदर जाकर पति आजम खान से मुलाकात किया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?