समाधानदिवस पर १५७ प्रार्थनापत्र मैं से मात्र ५ का निस्तारण प्रशासन बेरुखा कारोबार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2021
234

समाधानदिवस पर 147 प्रार्थनापत्र मैं से मात्र 5 का निस्तारण 

By. खान अहमद जावेद

 उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाधान दिवस जो मंगलवार को हुआ करता था lअब शनिवार को आरंभ हो गया हैl लेकिन कामकाज में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं प्राप्त हो रहा है lजैसा कि लोगों का कहना हैl लोग दरखास देते हैं आवश्यक कार्रवाई की रिपोर्ट लिख दी जाती है और बिना निस्तारण की रिपोर्ट लगा दी जाती हैl 

  समस्या का निदान नहीं होता है lजबकि शासन की मंशा है अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रार्थी को न्याय दिलाएं l मोहम्मदाबाद तहसील प्रांगण में समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ lजिसमें १४७  प्रार्थना पत्र देकर लोगों ने न्याय की उम्मीद लगाई हैl आज समाधान दिवस के अवसर पर मात्र ५ लोगों का ही दरखास पर निस्तारण हो पाया है।

 इस अवसर पर सुरतापुर खास के निवासी बेचू यादव ने प्रार्थना पत्र देकर  गांव में स्थित गढ़ही की आराजी नंबर २६ रकबा ०.०७६ हेक्टेयर पर गांव के ही लोग गढ़ही का वजूद ही खत्म कर दिया हैl दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुल्लम खुल्ला तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से आंख बंद कर ली गई है l

वहीं दूसरी तरफ सुरतापुर खास के निवासी त्रिभुवन राम द्वारा दरखास्त दी गई है रास्ते की भूमि को  घेरकर उस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मूर्ति स्थापना करके रास्ते को बंद करना चाहते हैंll वहीं दूसरी तरफ करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत स्वामीनाथ यादव द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है कि ताजपुर देहमा में स्थित हमारी पुश्तैनी जमीन पर हमारे ही परिवार के लोग तहसील कर्मचारियों से मिलकर हमारी  फसल को काटने नहीं दे रहे हैं l प्रार्थना पत्र में स्वामीनाथ यादव ने अवगत कराया हैl हमारे पशु अब मरने के कगार पर हैंll लेखपाल  की रिपोर्ट के बावजूद भी हमें न्याय नहीं मिल रहा है lयह हालात है समाधान दिवस का; सरकार को इसके ऊपर ध्यान देकर जनता में विश्वास कायम करने की जरूरत है !

 इस समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा; खंड विकास अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष भावर कोल; मोहम्मदाबाद; करीमुद्दीनपुर  मुख्य रूप से उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?