एमएएच इंटर कालेज के प्रिंसिपल पत्र लिखकर डीएलएड,बीटीसी की परीक्षा नही करने को लेकर किया अवगत

By: Izhar
Sep 08, 2021
276

गाजीपुर: जनपद में परीक्षाओ का परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रबंधको और प्रिंसिपलो द्वारा हर हथकंडे अपनाये जाते है वहीं एमएएच इंटर कालेज ने सेंटर बनने से इंकार करते हुए एक मिशाल प्रस्‍तुत किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक ने एमएएच इंटर कालेज के प्रिंसिपल खालिद आमिर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि जिसपर एमएएच इंटर कालेज के प्रिंसिपल ने पत्र का जबाब देते हुए कहा कि लगभग दो साल के कोरोना संक्रमण काल के बाद विद्यालय अभी खुला है ऐसे में पठन-पाठन का कार्य रोककर डीएलएड की परीक्षा कराना बच्‍चो के शिक्षा के हित में नही होगा। हमारे कालेज से इस सेंटर को हटा दिया जाये। एमएएच इंटर कालेज के प्रिंसिपल के पत्र का चर्चा पूरे शिक्षा जगत में है अब देखना है कि जिला विदयालय निरीक्षक क्‍या निर्णय लेते है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?