गाला रेतकर की गई हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने किया पर्दाफाश

By: Izhar
Sep 06, 2021
296

गाजीपुर : कासिमाबाद पुलिस ने बीते दिनों धारदार हथियार से गाला रेतकर की गई हत्याकांड का सोमवार को पर्दाफाश कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ॰ ओमप्रकाश सिंह ने दी। इस दौरान उन्होंने हत्यारोपी को मीडिया से अवगत कराते हुए कहा कि बकाया पैसा के लेन-देन को लेकर भुवाल की हत्या हुई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते १ सितंबर की रात कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गेहुड़ी गांव में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। इस दौरान गला पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी भुवाल के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरु कर दी थी। इसी क्रम में सोमवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस ने हत्यारोपी को मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी अरविंद भारद्वाज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

­पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त एक लोहे की दाब धारदार, एक बाइक, हेलमेट बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने अरविंद ने बताया कि मृतक भुवाल राजभर २३ हज़ार उधार लिया गया था। पैसा मांगने पर गाली-गलौज करता था। इसी को लेकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव, अति. प्रभारी निरीक्षक महेशपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक फूलचंद पांडेय, कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अभिषेक यादव और कांस्टेबल श्यामसुंदर शामिल थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?