सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी जांच मे जुटी पुलिस

By: Izhar
Sep 02, 2021
167

गाजीपुर : कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गेहुड़ी गांव में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का हत्या कर फेंका गया। शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के परिजनों से बीतचीत की। एसओ को शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। हत्या के पीछे जमीन बिक्री के पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है।कासिमाबाद क्षेत्र के गहुड़ी गांव में सुबह सड़क के किनारे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा। गले में चोट के निशान था।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की। एसपी ने बताया कि मृतक मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी भुआल राजभर (४०) है। उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों को जमीन बेची थी। उसका अभी तक नहीं मिला था। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। शीघ्र ही हत्यारोपियों को गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा । 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?