98 फीसदी अंक पाकर यूपी की इस बेटी को अमेरिका में मिली स्कॉलरशिप

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2018
568

नोएडा के दादरी इलाके की रहने वाली सुदीक्षा भाटी ने कर दिखाया है, जिसने अपनी काबिलियत के दम पर अमेरिका में स्कॉलरशिप हासिल की है।\\\\r\\\\nबता दें कि, 98 फीसदी मार्क्स के साथ सुदीक्षा ने अपने जिले में टॉप किया है। अमेरिकी के मैसाचुसेट्स में स्थित प्रतिष्ठित बॉबसन कॉलेज ने सुदीक्षा भाटी को 4 साल की पढ़ाई के लिए 3.8 करोड़ की फुल स्कॉलरशिप दी है। सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता चाय बेचते हैं। बेटी की पढ़ाई के प्रति रूची देखकर पिता ने उसे पढ़ाने की ठानी। इस बीच सुदीक्षा के पिता को विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी के बारे में जानकारी हुई। यह एकेडमी गरीब परिवार के बच्चों को स्कूली शिक्षा पूरी करने और उन्हें अपनी योग्याता दिखाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाती है।सुदीक्षा ने बताया कि 2011 में उसे विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में दाखिला मिल गया और इसके बाद उसके लिए पढ़ाई जारी रखना आसान हो गया। इस स्कूल में बड़ी संख्या में गरीब समुदाय से आने वाले बच्चे पढ़ते हैं और उसे भी मौका मिला। सुदीक्षा ने बताया कि शुरुआत में रिश्तेदारों को आपत्ति थी, लेकिन माता-पिता ने पढ़ाई जारी रखने के लिए हर कदम पर प्रोत्साहित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?