खाना बनाते हुए झूलसी युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

By: Izhar
Jun 19, 2018
355

गाजीपुर – भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया गांव निवासी सुरेश राम की पुत्री आरती (16) सुबह करीब आठ बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान उसका कपड़ा आग की जद में आ गया। जब तक वह आग बुझाती, तब तक कपड़े से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे वह चिल्लाते हुए चूल्हे के पास से भागी। आवाज सुन कर परिवार के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाया, लेकिन तब तक आरती गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। परिवार के लोग आनन-फानन में आरती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद आए। यहां पर गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान आरती की मौत हो गई। मौत की सूचना आते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुट गए। इस संबंध में चौकी इंचार्ज फूलचंद ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन परिवार के पुरुष आरती को लेकर जिला अस्पताल गए थे। यदि परिजनों की तरफ से घटना की सूचना दी गई तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?