ग्रमीण श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 21, 2021
182


By: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय गोरखपुर द्वारा ग्रामीण श्रमिक जागरूकता अभियान के तहत जिले के विकास खण्ड बघौली के बंजरिया गाँव के सामुदायिक भवन पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद के प्राचार्य डॉ०प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भारत में श्रमिकों के दयनीय दशा को रेखांकित किया और इसका मुख्य कारण अशिक्षा एवं उनकी उदासीनता बताया।

 डॉ. त्रिपाठी ने आगे कहा कि सरकार द्वारा लागू की जाने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन सामाजिक उदासीनता के कारण सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। इसके अतिरिक्त अनेक सामाजिक कुरीतियां, रूढ़िवादिता आदि भी श्रमिक कल्याण के कार्यक्रमों में बाधक है। हम सभी का समन्वित प्रयास प्रयास होना चाहिए कि सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले कार्यक्रमों से जन सामान्य को अवगत कराएं। महिला सशक्तिकरण के माध्यम से जनजागृति अभियान चलाकर स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दे।

  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार राय, प्रधानाचार्य, सदगुरु रामाश्रय दास इण्टर कालेज पचपोखरी ने श्रमिकों को सरकार द्वारा प्राप्त होने वाले आर्थिक सहायता तथा महिलाओं की स्थिति एवं उनसे सम्बन्धित विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रमिक शिक्षा अधिकारी एस.एफ. हसन ने कहा कि इस सूदूर ग्रामीण अंचल में इस जागरूकता कार्यक्रम में इतनी अधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति ही हमारे जागरूकता कार्यक्रम की सफलता है।

श्री हसन ने श्रमिक कल्याण कार्यक्रमों के साथ ही न्यूनतम मजदूरी अधिनियम से संबंधी कानूनों, श्रमिकों के अधिकारों सरकार द्वारा लागू नियमों व योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन सुभाष साहनी ने किया और आगत अतिथियों एवं वक्ताओं तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?