गहमर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों का जाना दर्द

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 13, 2021
511

\

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर मैं गंगा में आई बाढ़ के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हवाई मार्ग से गहमर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत गहमर इंटर कालेज में बने हैलीपैड पर उनका उड़नखटोला १० बज कर १७ मिनट पर उतरा। इसके बाद कार्यक्रम सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।


एशिया से सबसे बड़े गांव में गहमर में स्थित स्थल गहमर इंटर कालेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे गहमर इन्टर कालेज में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ राहत शिविरों में महिलाओं के सुरक्षा के लिए महिला कास्टेबल कि तैनाती की जायेंगी । उन्होंने कहा कि यह राहत की बात है कि अभी नदी का पानी स्थिर हैं।हमारी सरकार 24  घंटे बाढ़ पिडीतो को राहत सामाग्री का वितरण कर लेगी।

बाढ़ पिडितों को वितरित  कि राहत सामाग्री



उन्होंने जनप्रतिनिधियों के कार्यों का सराहना भी किया। साथ ही साथ जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने जिस तरह से करो ना काल में लोगों की मदद की अब वह बाढ़ में भी लोगों की मदद करेंगे उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली राहत सामग्री का निरीक्षण किया और बाढ़ पिडीतो को राशन किट वितरण किया।  राहत कार्यों की समीक्षा भी की उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिले में ३२ गांव डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है सीएम ने कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं हर प्रभावित गांव में लाया एनडीआरएफ एसी की यूनिट लगाई गई है कुछ परिवारों के घर में पानी घुस गया है इन्हें राहत शिविरों में रखा गया है डीएम एसपी को नियुक्त किया गया है कि नोडल अधिकारी को अलर्ट किया जाए ताकि राहत सामग्री समय पर वितरित की जा सके इस बात को ध्यान में रखा जाए कि नदी रात्रि में स्थित है पानी घट रहा है सतर्कता बरतने की जरूरत है। 


कटान तटवर्ती इलाकों में हो सकता है कि सिंचाई विभाग इस पर ध्यान दें एवं हर साल में पठानों के सिंचाई विभाग के अधिकारी इसकी कार्ययोजना भी बनाया धन की कोई कमी नहीं है बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं निवेश किया गया है कि कुल परिवारों से मिलकर राहत सामग्री वितरित करें राहत शिविरों में महिलाओं की सुरक्षा महिला सिपाही करें स्वस्थ एवं पशुपालन विभाग मेडिकल टीम प्रभावित गांव में तैनात रहे पशुओं के चारे की व्यवस्था कर ली जाए इस गांव में देखने को मिला है २४ घंटे में रहने के दौरान जिला प्रशासन के साथ कोरोना वेरियस ने जो सराहनीय कार्य किया है उससे यह तय है कि हम लोग बाढ़ का भी सामना कर पाने मैं सक्षम होंगे

इस मौके पर जमानिया विधायक सुनीता सिंह, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, एमएलसी विशाल सिंह चंचल,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ.ओमप्रकाश सिंह,सेवराई एसडीएम रमेशचंद मौर्य,जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह,प्रवीण सिंह,शशिकांत शर्मा आदि भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?