दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2021
268

By:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर :  जिले में शनिवार को आयोजित टीजीटी परीक्षा २०२१ की द्वितीय पाली में दुसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षकों की सतर्कता से पकड़ा गया।

  प्राप्त विवरण के अनुसार मुख्यालय के परीक्षा केंद्र हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद के ब्लॉक ए कमरा नम्बर ३० में चल रही टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी फूलचंद के फोटो आदि के मिलान की आवश्यक औपचारिकता के बीच कक्ष निरीक्षक नाजिया व देवेन्द्र कुमार द्वारा फोटो न मिलने पर केंद्राध्यक्ष प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह को सूचना दी गई। सूचना पर सक्रिय केंद्राध्यक्ष श्री सिंह ने स्ट्रेजिक मजिस्ट्रेट शशांक शेखर राय, तहसीलदार खलीलाबाद के साथ उक्त परीक्षार्थी से काफी पूछताछ करने के पश्चात उसने बताया कि वह गौरव कुमार पुत्र बलदेव प्रताप सिंह ग्राम देवरी पोस्ट भदौर थाना भदौर ब्लॉक पंडारक जिला पटना का निवासी है और वह फूलचंद पुत्र रामाज्ञा प्रसाद निवासी गोरयाभार जिला संत कबीर नगर के स्थान पर ५० हज़ार  लेकर परीक्षा दे रहा है। 

 पकड़े गए परीक्षार्थी का परीक्षा संबंधित सभी अभिलेख केंद्र पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक को सुपुर्द करते हुए श्री सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को लिखे प्रत्यावेदन में गौरव कुमार प्रतिरूप परीक्षार्थी और फूलचंद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने का का अनुरोध किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?