तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराबके साथ तस्कर को किया` गिरफ्तार

By: Izhar
Jul 30, 2021
323

गहमर: गहमर थाना पुलिस द्वारा देवल बैरियर के पास एक टाटा मैजिक एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की रात गहमर उपनिरीक्षक हरिप्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण सील के दौरान मुखबिर से सूचना मिली एक तस्कर टाटा मैजिक से भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस ने देवल बैरियर के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। इसी दौरान एक टाटा मैजिक आती हुई दिखाई। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, चालक वाहन घुमाकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान

अभियुक्त के पास से १६ पेटी व ९६  शीशी अंग्रेजी शराब ८ पीएम कुल ८६४ शीशी (पाऊच)८ पीएम व एक अदद टाटा मैजिक बी आर ४४॰डी ७१७२ बरामद किया गया । उपनिरीक्षक ने बताया कि वाहन में कुल बरामद शराब १५५ लीटर ५२० ग्राम तथा कीमत ९५०४०  रुपया  है ।पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तभगवान सिंह यादव पुत्र स्वगिया  मरकट यादव उम्र करीब ३५  वर्ष निवासी ग्राम बैदा थाना मुड़ार जनपद भोजपुर बिहार बताया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुअसं- १८७/२१ धारा ४१९.४२०.४६७,४६८ व ६० आबकारी अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत के तहत चालान कर दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?