दरोगा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 28, 2021
301

संतकबीर नगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले में घूस लेते हुए एक दरोगा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा राम मिलन यादव एक मामले में जांच रिपोर्ट लगाने के नाम पर १० रूपए मांग रहा था। बुधवार सुबह पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दरोगा को धर दबोचा।

दरोगा गिरफ्तार करके ले जाती NCB की टीम खास  बात यह है कि जिस समय दरोगा राम मिलन यादव को गिरफ्तार किया गया उस समय वह बनियान और तौलिए में ही लेटा हुआ था। टीम उसी हालत में दरोगा को उठा लाई और बनियान तौलिए में ही जेल भेज दिया गया। पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने का है‚ जहां पर तैनात दरोगा राम मिलन यादव कर्माखान गांव में रहने वाले अब्दुल्ला से तफ्तीश के नाम पर १० हजार की मांग रहा था। लॉकडाउन की वजह से अब्दुल्ला के पास पैसे नहीं थे लेकिन दरोगा राम मिलन यादव बार-बार उसे फोन करके परेशान कर रहा था। 

तंग आकर अब्दुल्ला ने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया और पूरी घटना के बारे में बताया। अब्दुल्ला की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरा जाल बिछा लिया। तय समय के अनुसार अब्दुल्ला को रुपए लेकर भेजा गया। जैसे ही अब्दुल्ला ने दरोगा को पैसे दिए तभी टीम ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद तौलिएं और बनियान में ही दरोगा राम मिलन यादव को थाने ले जाया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। खाकी को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। मामले में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर टीम के प्रभारी रामधारी मिश्रा का कहना है कि पीड़ित की सूचना पर कार्रवाई करते हुए १० हजार की रिश्वत के साथ राम मिलन यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?