कुढवा गाँव के पुलया के पास युवक का गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2018
356

भदोही । जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आशंका जता रही है कि मृत युवक इलाहाबाद का है। जानकारी के मुताबिक दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कुढ़वा गांव के पास पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। बड़ी ही निर्ममता से युवक की गला रेतकर हत्या हुई है। वहीं आस-पड़ोस के ग्रामीणों ने जब शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में एसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया है। पुलिस का कहना है कि किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?