भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एम एल ने 13 वा सम्मेलन की तैयारी शुरू

By: Izhar
Jul 25, 2021
180


 by : खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) काटी की दो दिवसीय बैठक देवमती माडर्न चिल्ड्रेन स्कूल जमानियां कस्बा में हुई।बैठक में सीतापुर में आयोजित पार्टी के १३ वां राज्य सम्मेलन की तैयारी,२८ जुलाई को पार्टी के दिवंगत महासचिव कामरेड चारू मजूमदार की सहादत, दिवस ब्लॉक स्तर पर मनाने,९ अगस्त को भारत छोड़ो दिवस को कारपोरेट परस्त, मोदी सरकार गद्दी छोड़ो, अभियान चलाने, और जिला मुख्यालय पर जनगोलबंदी करने,का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा ( माले) जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि, मोदी सरकार में हर तबका, महंगाई, बेरोजगारी, खेती किसानी में संकट जूझ रहा है। करोना महामारी में मौत के आंकड़े सरकार छिपा रहीं हैं। ताकि अस्पताल में डॉक्टर और दवा आक्सीजन के अभाव में लोगों को मुआवजा न देना पड़े। जबकि वास्तविक आंकड़े सरकारी आंकड़ों से क ई गुना अधिक है। भाकपा (माले) गांव-गांव में अप्रैल मध्य से लेकर जून तक हुई मौतों का आंकड़ा जुटाकर, तथा मृतक के आश्रितों के परिजनों से मुआवजा के लिए आवेदन लेकर प्रशासन से मुआवजा देने की मांग उठायेगी । तथाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में डाक्टर समेत दवा और ,जांच की व्यवस्था, अस्पतालों की दुर्व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हमारा अधिकार है। (माले )सचिव ने,मोदी योगी सरकार द्वारा दैनिक भास्कर और लखनऊ भारत समाचार टीवी चैनल के संपादक तथा द वायर के संपादक के घर आयकर विभाग के छापेमारी के घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार का प्रेस की आजादी पर हमला है।गांव -गांव में काले कृषि कानूनों को रद्द करो, कारपोरेट परस्त मोदी सरकार गद्दी छोड़ो, अभियान चलाने और ९ अगस्त को भारत छोड़ो दिवस पर जिला मुख्यालय पर गोलबंदी किया जायेगा।

बैठक को, राजेश वनवासी, योगेन्द्र भारती, गुलाब सिंह, नंदकिशोर बिंद,बेचू बनवासी, रामप्रवेश कुशवाहा, चंद्रावती देवी,मंजू गोंड, मुराली बनवासी, लाल जी वनवासी, बुच्चीलाल, सत्येन्द्र कुमार,विजयी वनवासी, अमरनाथ,विजय कुमार, ने सम्बोधित किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?