चेकिंग अभियान से हड़कंप, १४ लोगों पर एफआईआर

By: Md Shaukat
Jul 23, 2021
216

गाज़ीपुर:आज सब डिवीजन प्रथम लालदरवाजा के अंतर्गत उपकेंद्र महराजगंज के ग्राम महराजगंज, सराय मुनिबाबाद एव अन्य जगहों पर सहायक अभियंता अभिषेक राय के नेतृत्व में विजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पूर्व में बकाया पर १० लोगो द्वारा बिना बिल जमा किये बगैर लाइन जोड़ने पर धारा १३८ बी में मुकदमा एव ४ लोगो पर चोरी से विद्युत उपभोग करने पर धारा १३५  में मुकदमा दर्ज किया गया। वही पैतालीस हजार की वसूली की गई। सहायक अभियंता अभिषेक राय ने बताया कि मौके पर ७ बकायेदारों ने उपकेंद्र महराजगंज पर जाकर अपना अपना बिल जमा किये।

आगे उन्होंने यह भी आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि जितने भी अवैध तरीके से विजली उपभोग कर रहे हैं वे लोग तत्काल अपना अपना कनेक्शन करा लें एव जितने लोगो का बिल बकाया है वे लोग अपना अपना बिल का भुगतान अवश्य कर दे नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सीधे विभागीय कार्यवाही के साथ साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता मिथिलेश यादव,लाइनमैन संजय यादव,प्रदीप यादव,विनोद यादव एव छेत्र के मीटर रीडर सहित समस्त संविदा कर्मी उपस्थित रहे। 


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?