चोरी की दो मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरिफ्तार

By: Md Shaukat
Jul 21, 2021
197

ग़ाज़ीपुर : २१ जुलाई को  पुलिस अधीक्षक गाजीपुर  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं प्रभारी निरीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने व क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पवन कुमार व चौकी प्रभारी सेवराई श्री हरिनारायन शुक्ला मय टीम द्वारा चलाये जा रहे, चेकिंग के क्रम मे फरीदपुर भदौरा मार्ग से अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र ३० वर्ष को समय ८:३० बजे  गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल वाहन सुपर स्प्लेण्डर वाहन संख्या यू पी ३२ईके ९९२२ बरामद की गयी तथा अभियुक्त के निशादेही के अन्य मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गयी गयी  मोटर साइकिल ग्लैमर वाहन संख्या यू पी ६१ ए बी३२२१ भी बरामद किया गया, उक्त वाहनो के चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु॰अ॰सं॰ १२८/२१ व मु॰अ॰सं॰ १३१/२१ धारा ३७९/४११ भादवि का अभियोग पंजीकृत है।  


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?