अंग्रेजों के बने कानून से तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन को सुरक्षा बल से कुचल देने की कोशिश

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2021
180


By.खान अहमद जावेद

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव में लोकतंत्र की हत्या ,खराब कानून व्यवस्था, पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस का प्रत्येक दिन वृद्धि पर विरोध का आह्वान किया गया था! लेकिन सरकार द्वारा अंग्रेजों के बनाए हुए कानून के माध्यम से इस लोकतंत्र की हत्या करने में किसी प्रकार की कमी नहीं की जा रही है। जिस कानून के माध्यम से आज भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी ही नहीं तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन को आसानी से कुचल दे रही है ।अंग्रेज अपने इस कानून से भारत की आजादी की लड़ाई को बंद नहीं कर पाए थे। 

लेकिन आज आजाद भारत में आसानी से जनता की तमाम विरोध को दफन कर दिया जा रहा है। जिस तरह से साडे ७ वर्ष पहले पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को सब्जबाग दिखाकर सरकार में आई थी lजिस महंगाई, भ्रष्टाचार,हत्या,बलात्कार की बात करती थी !आज उसमें कमी नहीं आई है। पंचायत चुनाव मैं जिस तरह अपनी सत्ता का दुरुपयोग किया गया है। इसकी मिसाल आजाद भारत में नहीं मिलती है! पूर्व समाजवादी पार्टी के पूर्व घोषणा के अनुसार तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर पद अधिकारी तक को पुलिस द्वारा नोटिस थमा कर घर से नहीं निकलने का पाबंद कर दिया था ।

फिर भी इस पाबंदी को बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने तोड़कर जुलूस की शक्ल में अपने क्षेत्र में प्रशासन को राजपाल को संबोधन करते एक प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रदेश के हालात का जिक्र किया गया है। जनपद गाजीपुर के शहीदी धरती मोहम्मदाबाद तहसील प्रांगण में भी कुछ समाजवादी कार्यकर्ता जलूस की शक्ल में आकर तहसीलदार महोदय को अपना ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष हरीनारायण यादव (ब्यास जी)कुलदीप सिंह यादव (युवा सपा नेता)अभयनारायण ,मास्टर साहब ,शाहिद खान,दयाशंकर यादव, रामधारी यादव ,अजय पांडे जुल्फिकार अहमद के साथ-साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे। लेकिन सरकार द्वारा भी काफी संख्या में पुलिस बल शहीद पार्क से लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय तक जमावड़ा से लोगों में भयभीत पैदा करने का सरकार द्वारा एक प्रयास थाl इस संबंध में सीओ मोहम्मदाबाद रविशंकर कुमार वर्मा से जब इस तरफ ध्यान आकर्षित कराया गया तो उन्होंने कहा जनता को सुरक्षा चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से यह काम किया गया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?