कोतवाली मोहम्दाबाद में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2021
169


By:जावेद बिन अली

गाजीपुर : जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध कोतवाली मोहम्मदाबाद में पीस कमेटी की मीटिंग क्षेत्र के काफी संख्या के लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए रविंद्र कुमार वर्मा मोहम्मदाबाद ने साफ लफ्जो मे कहा सभी धर्मों के त्योहार में एक संदेश होता है और इस संदेश को हम भूल जाते हैं जबकि हमें उस संदेश की तरफ ध्यान देकर शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की जरूरत होती है उन्हें यह भी कहा अभी कोविड-१९ का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है और यह एक ऐसा दुश्मन है जो बहुत चुप कर हमला करता है इसलिए हमें होशियार रहने की जरूरत है इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ राम कमल यादव इंस्पेक्टर और नगर चेयरमैन मोहम्मद शमीम अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे नगर चेयरमैन ने साफ लफ्जो में बताया हमारे क्षेत्र में कुर्बानी के गंदे अवशेष को दफन करने के लिए पूर्ण रूप से इंतजाम रहता है एवं पानी की सप्लाई भी हमेशा की तरह नगर पालिका द्वारा प्रबंध किया जाता है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधान गण उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?