To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By:खान अहमद जावेद )
गाजीपुर: भाकपा (माले) की ओर से लूट, हत्या, हिंसा,और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले के खिलाफ,एका बनाओ, भाजपा भगाओ, सवाल पर जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन लंका गरीबों मजदूरों किसानों पर पड़ रही है। गरीबों के पास सरसों तेल, दाल, खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हैं। युवा आज रोजगार के लिए सड़क पर है। कर्मचारी अपने पुरानी पेंशन बहाली के सवाल को लेकर सड़क पर है। अस्पतालों में न डाक्टर न दवा है न आक्सीजन है और योगी मोदी सरकार इस बदहाल व्यवस्था के बल पर तीसरी कोरोना लहर से लड़ने का ढिंढोरा पीट रही है।इस लिए जरूरी है कि एक बड़ी एका बनाकर २०२२ में उत्तर प्रदेश से भाजपा को भगाना है। उन्होंने कहा कि, योगी सरकार ने, पुलिस के बल लोकतंत्र का चिरहरण करके पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिता है। लेकिन सपा, बसपा इस पर चुप है। भाकपा माले का एक एक कार्यकर्ता महंगाई से लेकर रोजी रोटी आजीविका के सवाल पर गरीबों को, एकजुट कर, संघर्ष को तेज करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि संसद का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। हर रोज, तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ, प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने १९ जुलाई को दिल्ली में आयोजित संसद भवन प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।
संचालन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल, राजेश वनवासी, योगेन्द्र भारती, नंदकिशोर बिंद, गुलाब सिंह,जगबली राजभर, चंद्रावती देवी, मंजू गोंड, लाल जी वनवासी, कन्हैया बिंद,विजयी बनवासी, जिला सचिव रामप्यारे राम, मोती प्रधान, ने सम्बोधित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers