शीतल के प्रयास से सहजनवां विधनसभा के तीनो प्रमुख निर्विरोध, जीत का श्रेय योगी मोदी की नीतियां

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 11, 2021
357

By:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : सहजनवां विधनसभा क्षेत्र में हुए ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। यहाँ की तीनों क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कराने ने में यहाँ के जनप्रिय विधायक शीतल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका व उनकी लोकप्रियता रही।

 वहीं, इस प्रचंड जीत पर विधायक शीतल पाण्डेय ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी को दिया। विधायक श्री पाण्डेय ने एक संक्षिप्त भेंट में कहा कि क्षेत्र पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। जिसके लिए हम जनता के आभारी हैं।

 श्री पाण्डेय ने इसका श्रेय मोदी-योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। विधायक श्री पाण्डेय ने विधानसभा सहजनवां के तोनों नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पाली के शशि प्रताप सिंह, पिपरौली के दिलीप यादव व सहजनवां के कंवलदीप को बधाई देते हुए सरकार जनोपयोगी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की अपेक्षा करते हुए सफलतम कार्यकाल की कामना की है।

इस अवसर पर शिवेन्द्र पाण्डेय ,अभय सिंह और अवनीश मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?